राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट । Rajasthan mansoon alert

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट तीन से चार दिन सक्रिय रहेगा 

 जयपुर

 Weather Forecast :-

प्रदेश में गुरुवार को चार-पांच जिलों में ही बरसात हुई। बाकी जगह लोग बरसात का इंतजार ही करते रहे। आसमान में बादलों की आवाजाही के कारण उमस भी बढ़ गई। बादल आए भी मगर बरसे नहीं। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अभी तीन-चार दिन और सक्रिय रहेगा। जिसके कारण पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में अच्छी बरसात हो सकती है।

गुरुवार को झालावाड़ के ज्यादातर क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। बूंदी जिले के तालेड़ा व खटकड़ कस्बे में दोपहर बाद कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। बारां जिले के मांगरोल समेत कई क्षेत्रों में दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई। बांसवाड़ा के दानपुर में सबसे अधिक 31 मिमी बारिश दर्ज की गई।



भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को कोटा और उदयपुर संभाग में एक दो दिन कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले दो तीन दिन छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना है। 9 सिंतबर को अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। वहीं 10 सिंतबर को बांसवाडा, बारां, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है।


और नया पुराने