मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान ।Chief Minister's Anuprati Coaching Scheme Rajasthan for poor students

 

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान :- 

राजस्थान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछडा वर्ग, अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. परिवार जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम है और आवेदक के माता – पिता level – 11 तक का वेतन ले रहे है, वे सभी अभ्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन करने योग्य है। इस योजना की घोषणा 06 जून 2021 को राजस्थान सरकार द्वारा की गयी है और इस योजना का लाभ पाने के लिए अभी आवेदन करें। अनुप्रति योजना के लिए आवेदन लिंक इस जानकारी के नीचे  दिया गया है।


योजना का नाम :- राजस्‍थान अनुप्रति योजना 2023

योजना शुरू की :- राजस्थान सरकार द्वारा

अनुप्रति योजना की शुरुआत की गई :- जनवरी 2005

लाभार्थी :- राजस्थान राज्य के गरीब विधार्थी

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

Application Status :- Available Soon

Application Dates :-
योजना का उद्देश्य :- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करना

आधिकारिक वेबसाइट :-https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Anuprati.html


मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान का उद्देश्य :-
इस योजना का उद्देश्य राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछडा वर्ग, अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. परिवार के छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है, और विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयारी करना चाहते है, उन सभी के लिए राजस्थान सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर, उन सभी छात्रों को प्रोत्‍साहित करना है।

राजस्‍थान अनुप्रति योजना 2023 पात्रता / योग्यता  [Eligibility] :-
◆आवेदक राजस्‍थान का मूल निवासी होना चाहिए।
◆परिवार की वार्षिक आय 8.00 लाख (आठ लाख रुपये) से     अधिक न हो।
◆आवेदक राजस्‍थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा          आयोजित राज्‍य एवं अधीनस्‍थ सेवा (संयुक्‍त प्रतियोगी)           परीक्षा में पहले से ही राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं हो।
◆अभ्यर्थी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष         पिछडा वर्ग, अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के                बी.पी.एल. (राज्‍य बी.पी.एल. सहित) परिवार का सदस्‍य हो।
◆अभ्‍यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण पास कर         लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण कर सूचीबद्ध शिक्षण     संस्‍थाओं में प्रवेश ले चूका हो।
◆छात्र द्वारा राज्‍य के राजकीय इन्‍जीनियरिंग या मेडीकल        कॉलेजों में प्रवेश हेतु कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत अंक            प्राप्त किये हों।
राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना प्रोत्साहन राशि :-


विवरणराजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशिअखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि
(Prelims Exam) प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर25,000 रूपये65,000 रूपये
(Main Exam) मुख्‍य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर20,000 रूपये30,000 रूपये
(Interview & DV) साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर (For Final Selection)5,000 रूपये5,000 रूपये
कुल प्रोत्साहन राशि50,000 रूपये1,00,000 रूपये


●प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित RPMT/RPET परीक्षा में      उत्तीर्ण होने पर तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग              कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद अभ्‍यर्थी को 10,000 रुपये        प्रोत्‍साहन राशि के रूप में दी जाएगी।
●(Professional) प्रोफेशनल/तकनीकी (Technical        Course) पाठ्यक्रमों में राष्‍ट्रीय स्‍तर (National              Level)  के शिक्षण संस्‍थानों (योजना में सूचीबद्ध                संस्‍थाओं) जैसे IIT, IIM, AIIMS, NIT, NLU आदि        की प्रवेश परीक्षा में पास होने तथा संस्‍थान में प्रवेश लेने के      बाद अभ्‍यर्थी को 40,000 से 50,000 रूपये प्रोजेक्ट राशि    के रूप में प्रदान की जाएगी

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन फॉर्म :-

क्या आप भी राजस्थान अनुप्रति योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सोच रहे है? तो निचे दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़ें। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अनुप्रति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और वहाँ से राजस्थान अनुप्रति योजना 2023 आवेदन फॉर्म / एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर “Apply Online / E -Services” के विकल्प खोजे और “SJMS Portal” के विकल्प को चुने।
  • इसके बाद आपको “Sign Up – Registration” के विकल्प पर जाए और पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दें।
  • सफलता पूर्वक पंजीकरण के बाद “Sign-in-Login” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के बाद अनुप्रति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी अच्छे से भरे, दी गयी जानकारी की जाँच करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर जमा कर दें।
  • इस प्रकार आप राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Anuprati Yojana Contact Details :-
  • Address-G-3/1, Ambedkar Bhawan, Rajmahal Residency Area,Jaipur-302005
  • Toll Free Helpline No. -1800 180 6127
  • E-Mail-raj.sje@rajasthan.gov.in
  • WebSite-http://www.sje.rajasthan.gov.in
Online आवेदन करने का लिंक :- 

https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Anuprati.html

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना क्या है ?
मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत गरीब छात्रों को कोचिंग करने के लिए सहायता राशि दी जाती हैं।

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के लिए आवश्यक योग्यता क्या है ?
इसकी जानकारी ऊपर उपलब्ध हैं।

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के लिए कैसे आवेदन करें ?
इसकी जानकारी ऊपर उपलब्ध हैं ।

और नया पुराने