Mixnewz
Killer weapons battle-tested, India-Pakistan mini-war will shape future wars
Lethal weapons — ranging from missiles to fighter jets to drones, and air defence systems — from multiple countries that saw trials for years witnessed battle-testing in the India-Pakistan mini-war. Over half a dozen Indian and Chinese weapons were war-tested for the first time. As the world's arms manufacturers and strategic experts take note of the limited India-Pakistan war, here's why it will shape all wars to come.

MILITARY HARDWARE BATTLE-TESTED FOR THE FIRST TIME
The Indo-Pak limited war was "definitely revealing", says Colonel John Spencer (Retired), a US Army veteran and defence analyst. He calls war "the ultimate test".

"Throughout history, conflicts have been proving grounds for military technology," says Unnithan.


The BrahMos programme, for which an agreement was signed between India and Russia in 1998, saw the first missile being tested in 2001. Since then, the BrahMos Aerospace programme has developed three variants of the supersonic cruise missile, but it is only 25 years later that it was battle-tested

Not just BrahMos missiles, other India-made military hardware like the Sukhoi Su-30MKI fighter jet and the SkyStriker drones were also tested in war conditions for the first time.

"A whole range of weapon systems, both offensive and defensive, were battle-tested in this short conflict. Some were indigenous, while some were procured from our strategic partners," says Colonel Rajeev Agarwal (Retired), Senior Research Consultant, CRF.

In fact, France's Rafale and Hammer glide bombs were used for the first time in a country-to-country, air-to-ground mission.

"The 4.5 generation Rafale fighter aircraft proved their worth in the first conflict for India. When they teamed up with the deadly Scalp and Hammer missiles, they were too hot for Pakistani defences to handle," Agarwal tells India Today Digital.

China's missiles -- HQ9, HQ16 and PL-15 -- and fighter jets -- J-10 and JF-17 -- also faced battle tests for the first time, as did the Chinese air defence (AD) system.

IPL में आज का दूसरा मैच CSK vs MI

मुंबई ने चेन्नई को 54% मुकाबले हराए; चेपॉक में बारिश की 80% संभावना

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम, चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले को सीजन का 'एल-क्लासिको' भी कहा जाता है।
IPL में आज का दूसरा मैच CSK vs MI:मुंबई ने चेन्नई को 54% मुकाबले हराए; चेपॉक में बारिश की 80% संभावना
चेन्नई6 घंटे पहले

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम, चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले को सीजन का 'एल-क्लासिको' भी कहा जाता है।



दिन के पहले मुकाबले में दोपहर 3:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। पढ़ें मैच की खबर...

मैच डिटेल्स, तीसरा मैच CSK vs MI तारीख: 23 मार्च स्टेडियम: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

MI vs CSK के बीच मैच कहलाता है एल-क्लासिको MI और CSK के बीच IPL मुकाबले को 'एल-क्लासिको' कहा जाता है। इस सीजन दोनों के बीच 2 मैच होगा। 'एल क्लासिको' शब्द का इस्तेमाल फुटबॉल में एफसी बार्सिलोना और रियल मैड्रिड के बीच मुकाबले के लिए किया जाता है। दोनों दुनिया और स्पेन की सबसे बड़ी क्लब टीमें हैं, इसीलिए इनके बीच मैच को एल-क्लासिको कहते हैं। इसका मतलब होता है, क्लासिक मैच।

क्रिकेट में CSK और MI 2 सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी टीमें हैं। दोनों के बीच ऐतिहासिक राइवलरी को दिखाने के लिए ही इस टर्म को यूज किया जाता है। जब IPL में मुंबई और चेन्नई आमने-सामने होती हैं तो मुकाबला भी काफी टक्कर का होता है। इसे फैंस ने ही एल-क्लासिको का नाम दिया। दोनों टीमें 5-5 टाइटल जीतकर लीग की सबसे सफल टीमें हैं। मुंबई ने फाइनल में 3 बार CSK को हराया। वहीं CSK ने 2010 में अपना पहला खिताब मुंबई को ही हराकर जीता था।
मुंबई ने जीते हैं ज्यादा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL में अब तक कुल 37 मुकाबले खेले गए, 20 में मुंबई और 17 में चेन्नई की टीम ने बाजी मारी। मुंबई का पलड़ा चेन्नई के खिलाफ भारी जरूर है, लेकिन पिछले तीनों मैच चेन्नई के नाम रहे। चेन्नई के होम ग्राउंड पर मुंबई हावी रही है। यहां दोनों टीमें 9 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। 6 बार मुंबई और 3 बार चेन्नई को जीत मिली।

मुंबई का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत इंडिया के इंटरनेशनल प्लेयर होने से मुंबई इंडियंस का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत है। बोल्ट और चाहर पेस बॉलिंग को मजबूत बना रहे हैं। मिचेल सैंटनर और मुजीब उर-रहमान जैसे टॉप क्लास स्पिनर भी मौजूद हैं, जो चेपॉक की स्पिन पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Why Most Writers Don’t Make Money 

(How To Escape Your Penniless Misery)



Most writers struggle to make money.

Not because they lack talent, but because they don’t understand the game. They pour their hearts into their work, publish consistently, and hope for the best. Only to watch their bank accounts stay empty.

I’ve been there, chasing vague advice like write every day or build an audience, wondering why nothing clicked. Everything’s different now. I easily make $3000/month working 2 hours/day.

The truth? Making money as a writer isn’t about working harder. It’s about working smarter. Let me show you the big mistakes keeping writers broke. And how you can avoid them.

I don’t want you wasting another second on what doesn’t work.

Stop dreaming about money and start earning it

Writing lots and hoping money lands in your bank account doesn’t work.

Yet that’s what many writers do. Most writers fail because they don’t treat writing like a business. You need a clear strategy. Some writers grasp at snippets of advice:

write daily

start a newsletter

build an audience

give away free content

comment on 20 accounts/day

These actions might help you make money. But only if they fit your strategy. There are many ways to make money writing

Rajasthan Rain Alert:

राजस्थान में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 10 जनवरी से घने कोहरे के साथ बारिश का अलर्ट

Rajasthan Rain Alert: 

जयपुर। 

राजस्थान में कमजोर हुई सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ेगी। प्रदेश में शीतलहर, कोहरा और बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम केन्द्र के अनुसार एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में बारिश होने की संभावना है। इधर, बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होगा। दिन और रात के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी।

इधर, मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव हुआ है। इसके प्रभाव से दिन ठंडे हुए हैं। अधिकतर शहरों में 5 से 10 डिग्री तक अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है। गंगानगर में सबसे अधिक दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार आने वाले पांच दिन प्रदेश में दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट होगी। जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में घना कोहरा छाएगा।

दो दिन घने कोहरे का अलर्ट (Weather Forecast)

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अजमेर, अलवर भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अति घना कोहरा का ऑरेंज अलर्ट और बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सवाईमाधोपुर और नागौर में घना कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा में अति घना कोहरा और बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर,जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, नागौर और श्रीगंगानगर में शीतलहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।



माउंट आबू में सबसे कम रात का पारा

राज्य में सबसे कम रात का पारा माउंट आबू में दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा वनस्थली में 6.9 डिग्री रात का पारा दर्ज किया गया। अलवर में 7.2, पिलानी में 8.3, चित्तैडगढु में 9.6, डबोक में 9.1, जैसलमेर में 8.3, बीकानेर में 9.8,चूरू में 9.6, गंगानगर में 9.8, धौलपुर में 9.3, सिरोही में 7.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड ने भारत को मुंबई टेस्ट में 25 रनों से हराया, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

IND vs NZ 3rd Mumbai Test Day 3: न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में 25 रनों से हरा दिया. उसने इस जीत के साथ सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है.

भारतीय दौरे पर आई न्यूज़ीलैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच को जीतते हुए, तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत को क्लीन स्वीप कर दिया है.


न्यूज़ीलैंड ने इस टेस्ट सिरीज़ को 3-0 से अपने नाम किया है. तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को जीतने के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ इसे हासिल करने में नाक़ाम रहे.


भारतीय टीम महज़ 121 रन पर ही ऑल आउट हो गई और न्यूज़ीलैंड ने तीसरा टेस्ट मैच 25 रनों से जीत लिया.


भारत को घरेलू ज़मीन पर पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.


भारतीय बल्लेबाज़ी का हाल इतना ख़राब रहा कि आठ बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी ना छू सके.


सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए. ऋषभ पंत ने जुझारू अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 64 रन बनाए.


ऋषभ के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 11 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के लिए एजाज़ पटेल ने सबसे ज़्यादा छह विकेट लिए.


इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. अपनी पहली पारी में न्यूज़ीलैंड ने 235 रन बनाए थे.


भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे. जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम दूसरी पारी में 174 रन ही बना सकी थी.


भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने दोनों ही पारियों में पांच-पांच विकेट लिए थे. भारत को बेंगलुरु और पुणे टेस्ट मैच में भी हार मिली थी.


बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से और पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारत को 12 साल बाद घरेलू ज़मीन पर हार का सामना करना पड़ा है.



न्यूज़ीलैंड के हाथों टेस्ट सिरीज़ में 3-0 की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.


मैच ख़त्म होने के कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा ने हार के बारे में बात करते हुए कहा, “एक सिरीज़ या टेस्ट मैच हारना आसान नहीं होता. इसे आसानी से पचाया नहीं जा सकता है.”


रोहित शर्मा ने कहा, “हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला. पहले दोनों टेस्ट मैचों की पहली पारी में रन नहीं बनाए. इस मैच में भी हमें बढ़त मिली थी और हमें जो लक्ष्य मिला था उसे हासिल किया जा सकता था.”


उन्होंने कहा, “न्यूज़ीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट दिखाया. हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमने बहुत सारी ग़लतियां कीं.”


रोहित ने कहा, “मैच में आपको बोर्ड पर रन लगाने होते हैं. जब मैं बल्लेबाज़ी करने आता हूं तो मेरे दिमाग़ में कुछ योजनाएं होती हैं. लेकिन इस सिरीज़ में वे काम नहीं आईं. यह मेरे लिए निराशाजनक है.”


भारतीय कप्तान ने कहा, “पंत और गिल ने यह दिखाया कि ऐसी पिचों पर कैसी बल्लेबाज़ी करनी होती है. हम पिछले 3-4 साल से ऐसे पिच पर खेल रहे हैं, हम जानते हैं कि कैसे खेलना है. लेकिन इस सिरीज़ में हम ऐसा नहीं कर पाए.”


रोहित ने कहा कि मैंने भी कप्तान और बल्लेबाज़ के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. यह बात मुझे परेशान करेगी. हमने सामूहिक रुप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इस हार की वजह है.

India all out on 263 in first inning of Mumbai test
न्यूजीलैंड ने मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी 263 रनों पर समाप्त कर दी है। हालांकि, इसके बावजूद भारत को पहली पारी में 28 रनों की बढ़त मिली है।
दूसरे दिन केभारत की ओर से काउंटर अटैक देखने को मिला था जिसके बाद न्यूजीलैंड बैकफुट पर चली गई थी। हालांकि, लंच के बाद एजाज पटेल ने अपनी टीम की शानदार वापसी कराई और भारतीय बल्लेबाजी को ताश के पत्तों की तरह ढेर कर दिया।


एजाज पटेल ने कराई न्यूजीलैंड की वापसी
पहले सेशन के अंत तक भारत का स्कोर 195/5 था और वे अच्छी स्थिति में दिख रहे थे। इस सेशन में ऋषभ पंत ने एजाज की जमकर पिटाई भी की थी। हालांकि, कप्तान टॉम लैथम ने उन पर भरोसा बनाए रखा और दूसरे सेशन में फिर उन्हें गेंदबाजी सौंपी। यहीं से एजाज ने भारतीय पारी को समेटकर रख दिया।
लंच के बाद एजाज ने काफी कम समय में तीन विकेट निकालते हुए भारत को बड़ी बढ़त लेने से रोका। पहले उन्होंने सरफराज खान को खाता नहीं खोलने दिया। इसके बाद शुभमन गिल को 90 के स्कोर पर आउट करके उन्हें शतक बनाने से रोका। रविचंद्रन अश्विन का विकेट भी एजाज के ही खाते में गया। कुल मिलाकर उन्होंने पांच विकेट आए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने छठी बार फाइफर हासिल किया है।
सुंदर ने बल्ले से भी किया अच्छा प्रदर्शन
भारत का बल्लेबाजी क्रम ऐसा गड़बड़ हुआ कि सुंदर को नौवें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला। सरफराज भी आठवें नंबर पर भेजे गए थे और एक बार फिर टर्न के सामने फंसते दिखे। हालांकि, सुंदर ने अच्छे हाथ दिखाए। उन्होंने 36 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। सुंदर की पारी की बदौलत ही भारत बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा।
पहले सेशन में गिल और पंत ने मिलकर आक्रामक शुरुआत की थी। खास तौर से पंत ने केवल 36 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। वह 60 रन बनाने के बाद आउट हुए थे।
टेलीग्राम के CEO Pavel Durov को फ्रांस की राजधानी पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें टेलीग्राम के गलत इस्तेमाल पर पर्याप्त कार्रवाई नहीं करने की वजह से गिरफ्तार किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने टेलीग्राम पर जरूरी मॉडरेशन प्रक्रिया का पालन नहीं किया है. ये प्लेटफॉर्म दुनियाभर में काफी ज्यादा पॉपुलर है.




Telegram CEO Pavel Durov Arrested: 
हाल ही में फ्रांस ने पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को गिरफ्तार किया है. रूस में जन्मे डुरोव पर फ्रांसीसी सरकार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनके साबित होने पर 20 साल की जेल की सजा हो सकती है. भारत सरकार भी टेलीग्राम के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है. केंद्र सरकार डुरोव के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ कदम उठाने की तैयारी कर रही है. कार्रवाई के दौरान अगर सरकार को सही लगा तो टेलीग्राम ऐप को भारत में बैन भी किया जा सकता है.
इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (आईटी) मिनिस्ट्री टेलीग्राम के जरिए होने वाली विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों, जैसे मनी लॉन्ड्रिंग, मादक पदार्थों की तस्करी और पीडोफिलिक कंटेंट को शेयर करने समेत तमाम अवैध एक्टिविटी पर जल्द अपनी सिफारिशें होम मिनिस्ट्री को भेजेगी. आईटी मिनिस्ट्री के एक अधिकारी के मुताबिक विभिन्न अवैध एक्टिविटी को लेकर Telegram पर मिनिस्ट्री की नजर है.

टेलीग्राम को लेकर भारत सरकार सख्त
गैरकानूनी गतिविधियों के मद्देनजर यह निर्णय सरकार ने लिया है. इसके खिलाफ बड़ी तादाद में शिकायतें भी मिली हैं, जबकि देश में दर्ज तमाम मामलों में इसके इस्तेमाल का आंकड़ा पहले से मौजूद है.
इसमें ऑनलाइन गैंबलिंग और साइबर क्राइम भी शामिल है, जबकि होम मिनिस्ट्री ने कई गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर मिनिस्ट्री से इस ऐप को लेकर राय मांगी हैं, जिन पर होने वाली बैठक के बाद उन्हें भेज दिया जाएगा.

फ्रांस में टेलीग्राम सीईओ की गिरफ्तारी
टेलीग्राम को बैन करने को लेकर 5 साल पहले भी विचार किया गया था और अब उचित नतीजों के आधार पर यह कदम भी उठाया जा सकता है. टेलीग्राम के 39 वर्षीय फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पावेल डुरोव को ऐप की मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर 24 अगस्त को पेरिस में गिरफ्तार किया गया था. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐप पर क्रिमिनल एक्टिविटी को रोकने में नाकाम रहने की वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया था.

कड़ा कदम उठाएगी भारत सरकार
होम मिनिस्ट्री के तहत काम करने वाले इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) और आईटी मिनिस्ट्री टेलीग्राम के पर्सन टू पर्सन कम्युनिकेशन की निगरानी कर रहे हैं. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में टेलीग्राम ऐप के 50 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. इसमें संदिग्ध अकाउंट के खिलाफ पहले कार्रवाई की गई है, लेकिन अब इस ऐप के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा.

टेलीग्राम समेत कुछ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म बीते कुछ सालों में क्रिमिनल एक्टिविटी को बढ़ावा देने के तौर पर उभरें हैं. इनके जरिए हुए साइबर क्राइम और गैरकानूनी ऑनलाइन गैंबलिंग के चलते भारतीयों को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है.

टेलीग्राम पर बिके NEET के प्रश्न पत्र
टेलीग्राम हाल ही में UGC-NEET विवाद को लेकर खबरों में था. मेडिकल एंटरेंस एग्जाम का क्वेश्चन पेपर इस ऐप के जरिए लीक किया गया था और कथित तौर पर टेलीग्राम पर बड़े पैमाने पर शेयर किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर पेपर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच बेचा जा रहा था. आई4सी और आईटी मिनिस्ट्री जिन उल्लंघनों की जांच कर रहे हैं, वे इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) नियमों से संबंधित नहीं हैं.

भारत में टेलीग्राम के खिलाफ कार्रवाई
क्योंकि टेलीग्राम सीधे तौर पर आईटी नियमों के उल्लंघन नहीं कर रहा है, लेकिन उन अवैध गतिविधियों की जानकारी भी शेयर नहीं कर रहा है, जो भारत में गैरकानूनी हैं. दरअसल आईटी नियमों के तहत टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म को एक नोडल ऑफिसर और एक चीफ कंप्लायंस ऑफिसर अपॉइंट करने और मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करने की जरूरत होती है, जो वह पूरी कर रहा है.

सरकार के सामने टेलीग्राम ऐप से निपटने में एक मुश्किल यह भी है कि ये ऐप भारत से नहीं चलती है. यह पहली बार नहीं है जब टेलीग्राम को भारत में जांच का सामना करना पड़ा है. पिछले साल अक्टूबर में आईटी मिनिस्ट्री ने टेलीग्राम और कुछ अन्य सोशल मीडिया फर्मों को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें अपने प्लेटफार्म से चाइल्ड सेक्शुअल एब्यूज कंटेंट (CSAM) को हटाने का निर्देश दिया गया.

भारत ने बैन किए ये प्लेटफॉर्म
इससे पहले 23 मई को सरकार ने होम मिनिस्ट्री की सिफारिशों के आधार पर ब्रियर, एलीमेंट, जर्मनी स्थित क्रिपवाइजर, यूके स्थित एनिग्मा, स्विट्जरलैंड स्थित सेफस्विस और एडब्ल्यूएस के मालिकाना हक वाले WickrMe जैसे कई platform को ब्लॉक कर दिया है.

हाल ही में आईटी मिनिस्ट्री एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ईमेल प्लेटफॉर्म प्रोटॉन मेल को ब्लॉक करने पर विचार कर रहा थी, जिसका स्कूलों, मॉल और यहां तक कि हवाई अड्डों पर बम की झूठी धमकियां भेजने के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था. सरकार को प्रतिबंध के फैसले पर आगे बढ़ने से रोकने के लिए स्विस अधिकारियों को बीच में आना पड़ा.
पुराने पोस्ट मुख्यपृष्ठ

Ads

Sticky

Ads

Ads

  • Home
  • Features
  • _Multi DropDown
  • __DropDown 1
  • __DropDown 2
  • __DropDown 3
  • _ShortCodes
  • _SiteMap
  • _Error Page
  • Mega Menu
  • Documentation
  • _Web Doc
  • _Video Doc
  • Download This Template

Ads

Popular Posts

IPL CSK vs MI.IPL में आज का दूसरा मैच CSK vs MI

IPL CSK vs MI.IPL में आज का दूसरा मैच CSK vs MI

मार्च 23, 2025
Why Most Writers Don’t Make Money

Why Most Writers Don’t Make Money

जनवरी 05, 2025
Rajasthan Rain Alert.राजस्थान में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Rain Alert.राजस्थान में बारिश का अलर्ट

जनवरी 05, 2025

Adx

Pages

  • About us
  • Contact Us
  • Privacy policy
  • Disclaimer

Advertisement

Social Plugin

Adx

;

Grid

Footer Menu Widget

  • Home
  • About
  • Contact Us

Popular Posts

  • Weather Update: अगले 4 दिन राजस्थान के लिए भारी, इन 23 जिलों के लिए Red Alert जारी, जानें अपने शहर का मौसम अपडेट
  • IPL 2024, RCB Playoffs Scenario अगर बारिश हुई तो बेंगलुरु को हर हाल में जीतना होगा टॉस
  • Mahendra Singh tikait in Delhi boat club, महेन्द्र सिंह टिकैत जीवन संघर्ष (पुण्यतिथि विशेष)
  • 21-12-2023 Merta City Mandi Bhav | मेड़ता मंडी आज के भाव | अनाज मंडी

Trending Articles

  • IPL CSK vs MI.IPL में आज का दूसरा मैच CSK vs MI
  • Why Most Writers Don’t Make Money
  • Rajasthan Rain Alert.राजस्थान में बारिश का अलर्ट
  • IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड का सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

Designed by OddThemes | Distributed By Gooyaabi